Wayanad Landslides Updates: केरल के वायानाड जिले में मंगलवार (30 जुलाई 2024) सुबह आई त्रासदी में अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से भी ज्यादा लोग अभी लापता है। आज पांचवे दिन भी तलाश अभियान जारी है। शुक्रवार को कई जिंदा लोगों को नीचे से निकल गया। अब तक 214 लोगों के शव मिल चुके है और 187 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उन्नत रडार ड्रोन से ली जा रही मदद
आईएमडी ने आज (शनिवार) को भी वायनाड में बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू टीम फौजी कुत्तों के साथ उन्नत तकनीकों का भी इस्तेमाल कर रही है। वह मलबे में दबे लोगों की मोबाइल को ट्रैक कर रहे है और साथ ही रडार ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। शुक्रवार को रेस्क्यू टीम ने एक परिवार के चार लोगों को जिंदा बचाया था और साथ ही एक आदिवासी समुदाय के चार बच्चों समेत उनके माता-पिता को भी मलबे से जिंदा निकाला गया। केरल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 134 मानव अंग भी मिले है। बचाव कार्यों में लगी हुई है। सेना ने 190 फुट लंबे बेली ब्रिज का निर्माण किया है, ताकि तलाशी अभियान में तेजी लाई जा सके।
यह भी पढ़ें – Hero Cheapest Bike 50 हजार की रेंज में देगी 70km का माइलेज
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन रख रहे नजर
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट पर लिखकर कहा “लोगों की तलाश जारी है। रडार पर छोटी सी हलचल का पता चला है। जिससे उम्मीद की किरणें दिख रही है। इमारत के मलबे के बीच बचावकर्मी अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं तथा बचे हुए लोगों को खोजने के लिए दृढ़ संकल्पित है।