लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर हादसे की होगी स्पेशल जांच, तीन टीम गठित, यूपी सरकार का बड़ा एक्शन

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से बहुत बड़ा हादसा हो गया। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग घायल है। यूपी सरकार अब एक्शन मोड में है। यूपी सरकार द्वारा इस हादसे की स्पेशल जांच के लिए तीन जांच टीम गठित की गई है। जो कि इस हादसे की जांच करेंगी। ताकि जो भी गुनहगार हो, वह जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम, तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है और 28 लोगों का रेस्क्यू अभी तक एनडीआरएफ की टीम की तरफ से किया गया है। जिसमें से बताया जा रहा है कि चार लोगों की मौत हो गई है। 22 से भी ज्यादा लोग घायल है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है। एनडीआरफ और पुलिस बल रेस्क्यू के करने में लगे हुए हैं। मलबे में अभी भी कुछ लोगों की फंसे होने की आशंका है।

सूत्रों के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर के बिल्डिंग में तीन कंपनियां गोदाम है।जिनमें बिल्डिंग गिरने के समय 30 से 35 लोग काम कर रहे थे। अभी तक 28 लोगों का ही रिस्क हो पाया है। एनडीआरएफ टीम लोगों के बचाव कार्य में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें- मणिपुर में दोबारा से भड़की सांप्रदायिक हिंसा, चार लोगों की मौत

Leave a Comment