आज के समय भारत टेक्नोलॉजी के मामले में लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। लेकिन यह टेक्नोलॉजी जितनी फायदेमंद है उतनी ही नुकसानदायक भी है। आज ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग में 96 लाख रुपए डूबा दिए हैं। छात्र के घर वालों ने भी छात्र का साथ छोड़ दिया है। छात्र का नाम हिमांशु है। हिमांशु ने ऑनलाइन गेमिंग में पैसा लगाने की शुरुआत टीवी में advertisement देखकर की थी। लेकिन धीरे-धीरे करके उसे गेमिंग की लत लग गई और वह पैसे लगाता रहा। एक समय यह आया कि छात्र के ऊपर 96 लाख का कर्ज़ है।
कैसे डुबाया छात्र ने 96 लाख रुपए
न्यूज़ 18 न्यूज़ चैनल की प्रतीक त्रिवेदी जी के डिबेट में छात्र ने बताया की उसने टीवी में advertisement देखकर ऑनलाइन गेमिंग में पैसे लगाने शुरू किए थे। पहले वह सिर्फ कम पैसे ही लगाता था। लेकिन धीरे-धीरे करके वह गेमिंग की लत में पड़ गया। जिसकी वजह से छात्र अधिक पैसे लगाने लगा। उसने अपने कॉलेज की B.Tech की फीस भी ऑनलाइन गेमिंग में डुबो दी और फिर लोगों से पैसे उधार लिए वो भी ऑनलाइन गेमिंग में बर्बाद कर दिए। फिर छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते लोगों से फ्रॉड भी किया। जिसके चलते आज छात्र के ऊपर 96 लख रुपए का कर्ज़ है।
यह भी पढ़ें- Apache को भूल जाएंगे जब आप देखेंगे शानदार फीचर्स वाली Bajaj Pulsar 125 बाइक
घर वाले नहीं कर रहे हैं बात
छात्र ने रोते हुए आगे बताया की उसकी मां भी उससे बात नहीं कर रही है। सभी घर वाले उसे नाराज हैं। उसका बड़ा भाई भी उससे बात नहीं कर रहा है। वह अपनी भतीजी से मिलना चाहता है। लेकिन उसका बड़ा भाई उसे मिलने नहीं दे रहा। कोई भी उससे बात नहीं कर रहा है। वह अगर मर भी गया तो कोई उसे देखने नहीं आएगा। ऑनलाइन गेमिंग ने बर्बाद कर दिया मेरे पास मरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं है।
यह भी पढ़ें- कम कीमत में धांसू कार Mahindra XUV 3XO देगी लाजवाब फीचर्स
Source: NEWS18INDIA
4 thoughts on “Online Gaming में छात्र ने डूबाए 96 लाख रुपए, आत्महत्या के शिवाय कोई रास्ता नहीं”