दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कैंसर मरीजों का आधुनिक तरीके से होगा सटीक इलाज

Delhi: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कैंसर मरीजों के सटीक और प्रभावशाली इलाज के लिए तैयारी शुरू की जा चुकी है। सफदरजंग अस्पताल में आने वाले समय में कैंसर के मरीजों का इलाज आधुनिक तकनीक रेडियोथैरेपी से किया जा सकेगा। इसके लिए अस्पताल की तरफ से हाई एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर नाम की मशीन मंगवाई जाएगी। इस मशीन की कीमत करोड़ों में है। भारत में कुछ ही चुनिंदा अस्पताल है जो इस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। दिल्ली में यह अस्पताल दूसरे नंबर पर होगा जो की रेडियोथैरेपी का इस्तेमाल कैंसर मरीजों के लिए करेगा। पहले नंबर पर दिल्ली में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस अस्पताल है जो कि कैंसर मरीजों का इलाज करता है।

सफदरजंग अस्पताल की सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर वंदना तलवार ने 4 सितंबर को अस्पताल में बनाए गए नए बंकर का उद्घाटन किया है। उन्होंने बताया की जल्द ही अस्पताल में कैंसर के मरीजों के लिए अलग से आंकोलॉजी ब्लॉक भी बनाया जाएगा। जिसमें कैंसर के मरीजों की लिए सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे होगी। दरअसल, अस्पताल में बंकर इसलिए बनाया गया है ताकि मरीज के रेडियोथैरेपी इलाज के दौरान रेडिएशन बाहर न फैले। इसी बंकर में हाई एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर मशीन लगाई जाएगी, जो कि कैंसर मरीज का इलाज रेडिएशन से करेगी।

रेडियोथैरेपी इलाज क्या है?

इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) के अनुसार रेडियोथैरेपी में कैंसर को खत्म करने के लिए रेडिएशन ( एक्स-रे, गामा किरणें, कण) का इस्तेमाल किया जाता है। यह थैरेपी कैंसर के मरीजों को दो तरीकों से दी जाती हैं। पहली बारी बीम रेडिएशन थेरेपी (EBRT) में एक मशीन कैंसर और उसके आसपास के ऊतकों पर रेडिएशन निर्देशित करती है। रेडिएशन की वजह से कैंसर के सेल्स छोटे-छोटे हिस्सों में टूटकर नष्ट हो जाते हैं। दूसरी आंतरिक रेडिएशन थेरेपी में शरीर के अंदर कैंसर कोशिकाओं के करीब रेडिएशन डाला जाता है। यह आंखें शेर गार्डन स्तन गर्भाशय या प्रोस्टेट जैसे छोटे कैंसर को खत्म करती है।
डॉक्टर तलवार ने कहा की यह मशीन लग जाने के बाद हर साल लगभग 2500 कैंसर मरीजों का इलाज फ्री में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 10 महिला सिपाहियों से दुष्कर्म व ठगी का आरोपी बरेली में गिरफ्तार

2 thoughts on “दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कैंसर मरीजों का आधुनिक तरीके से होगा सटीक इलाज”

Leave a Comment