Royal Enfield Bear 650: Royal Enfield कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी 650 सीसी सेगमेंट में अपनी पांचवी बाइक रॉयल एनफील्ड बियर 650 को 5 नवंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस बाइक की फोटो पहले ही शेयर कर दी है और लोगों को इसकी बेहतरीन लुक और स्टाइल का अंदाजा हो गया है। कंपनी इस बाइक को इटली के मिलान शहर में EICMA मोटर शो में लॉन्च करेगी। आपको बता दे की कंपनी रॉयल एनफील्ड बियर 650 को पांच कलर वेरिएंट्स में लॉन्च करने वाली है। यानी कि इस दमदार बाइक में आपको कलर चुनने का अवसर भी मिलेगा।
Contents
बियर 650 बाइक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक का एक तरह से स्क्रैंबलर मॉडल हो सकता है, लेकिन इसके फीचर्स और डिजाइन में बहुत सारे नए बदलाव किए गए हैं, जो इसे और भी आकर्षक और बेहतरीन बनाते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक के डिजाइन, फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Royal Enfield Bear 650 का डिजाइन (Royal Enfield Bear bear 650 Design)
रॉयल एनफील्ड बियर 650 का डिजाइन 60 के दशक में आने वाले इंटरसेप्टर का स्क्रैंबलर मॉडल की तरह ही रखा गया है। बाइक के आगे 19 इंच के स्पोक्ड व्हील दिए गए हैं, जबकि पीछे 17 इंच का व्हील लगा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 184 मिमी है, और सीट की ऊँचाई 830 मिमी रखी गई है। इस तरह का सेटअप आमतौर पर 650 सीसी मॉडल्स में देखने को मिलता है, जिससे यह बाइक और भी खास बनती है।
The Bear 650. A Road Scrambler with sixties soul, fuelled by gut feel & powered by Royal Enfield’s acclaimed 650cc parallel twin. #Bear650 #InGutWeTrust#RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/20RuQbCF1m
— Royal Enfield (@royalenfield) October 30, 2024
Royal Enfield Bear 650 के फीचर्स (Royal Enfield Bear 650 Features)
रॉयल एनफील्ड बियर 650 बाइक में बहुत सारे आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं। यह बाइक पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च होगी। इस बाइक का वजन लगभग 214 किलोग्राम है, जो की इंटरसेप्टर बाइक के मुकाबले 2 किलोग्राम कम हैं। इस बाइक में राउंड एलईडी हैंड लैंप, राउंड शेप टीएफटी डिस्पले, कंपैक्ट रियल डिजाइन, रेट्रो लुक वाले इंडिकेटर, साइड पैनल्स पर रेसिंग बाइक की तरह नंबर बोर्ड, सिंगल एडजस्ट सिस्टम, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स, रियर में स्टील द्विन शॉक ऑब्जर्बर, सिंगल पीस सीट सेटअप और 5 इंच के ट्रिपर डेश जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है।
Royal Enfield Bear 650 बाइक का पावर और परफॉर्मेंस
रॉयल एनफील्ड बियर 650 बाइक की पावर की बात करें तो इसमें आपको 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि 47 एचपी की पावर और 56.5 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बियर 650 बाइक में दाईं ओर एक सिंगल एग्जॉस्ट दिया गया हैं। इस बाइक की ब्रेक्स की बात करें तो आगे की तरफ 320 मिमी का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 270 मिमी का डिस्क ब्रेक लगाया गया हैं और साथ ही इस बाइक में डुएल-चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया हैं।
रॉयल एनफील्ड बियर 650 बाइक की लॉन्च तारीख (Royal Enfield Bear 650 Lunch Date)
रॉयल एनफील्ड बियर 650 (Royal Enfield Bear 650) की लॉन्च डेट 5 नवंबर 2024 रखी गई है। इस बाइक को इटली के मिलान शहर में EICMA मोटर शो में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस बाइक को भारतीय मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करने वाली हैं।
Royal Enfield Bear 650 की कीमत (Royal Enfield Bear 650 Price)
कंपनी रॉयल एनफील्ड बियर 650 की कीमत आधिकारिक तौर पर 5 नवंबर 2024 को इटली के मिलान शहर में होने वाले EICMA मोटर शो में लॉन्च के समय बताने वाली हैं। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि कंपनी इस बाइक की कीमत भारतीय मार्केट में लगभग 3.5 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमत) के आसपास रख सकती हैं।
हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई Royal Enfield Bear 650 बाइक की दिलचस्प जानकारी आपको पसंद आई होगी। आप अपने विचार हमें कमेंट सेक्शन के मदद से बता सकते हैं और ऐसे ही प्रतिदिन हिंदी में दिलचस्प जानकारी और लेटेस्ट खबरें पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट Bharat Fresh News को सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद!
Read More:
कम कीमत में धांसू कार Mahindra XUV 3XO देगी लाजवाब फीचर्स
Apache को भूल जाएंगे जब आप देखेंगे शानदार फीचर्स वाली Bajaj Pulsar 125 बाइक