Iran-Israel War: इजरायल ने जब से हमास के खिलाफ युद्ध का मोर्चा खोला है तब से मिडल ईस्ट के हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। इजराइल चार मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। जिसमें वह गाजा में हमास, यमन से हूती, लेबनान से हिज्बुल्लाह और ईरान से ईरानी सरकार से युद्ध लड़ रहा है। अब खबर आ रही है कि इसराइल लेबनान पर समुद्र से हमला करने वाला है इसराइल ने समुद्री मछुआरों को इजरायली क्षेत्र में आने से मना कर दिया है और उन्हें चेतावनी दी है कि अगर वह इस इस क्षेत्र में मछली पकड़ने आते हैं तो उन पर हमला भी हो सकता है। लेबनान और इजरायली समुद्री इलाका पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है और इजरायली नौसेना लेबनान की तरफ बढ़ रही है।
4 thoughts on “Iran-Israel War: हिज्बुल्लाह की कमर तौडेगी इजरायली नौसेना, समुद्र में चल रहा बड़ा प्लान”