Infinix GT 10 pro 5G Smartphone: आज के समय हर एक इंसान एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में रहता है जो की उन्हें कम दाम में एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दें। अगर आप भी एक ऐसे ही स्मार्टफोन की तलाश में है, तो आपकी तलाश यहीं खत्म होती है। यह इसलिए क्योंकि Infinix कंपनी द्वारा लॉन्च किया गए Infinix GT 10 pro 5G स्मार्टफोन में आपको वह सारी खूबियां मिलेंगी, जिनकी आप एक स्मार्टफोन में तलाश कर रहे हैं। यह स्मार्टफोन खास तौर पर गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी iPhone को टक्कर देती हैं। Infinix GT 10 pro 5G स्मार्टफोन को खास बनाने वाली बात यह है कि इस प्राइस रेंज में आज तक किसी भी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी द्वारा कोई भी गेमिंग स्माटफोन लॉन्च नहीं किया गया है। यह आपको बहुत कम दाम में एक से बढ़कर एक फीचर्स उपलब्ध कराता हैं।
Infinix GT 10 pro 5G Specification
Speacification | Details |
Main Display | 6.67 inch AMOLED FHD+ Screen |
Refresh Rate | 120Hz |
Processor | MediaTek Dimensity 8050 |
RAM | 8GB |
GPU | Super ARM Cortex-A78 |
Rear Camera | 32MP |
Front Camera | Triple Rear Camera (108MP+2MP+2MP) |
Battery | 5000mAh |
Operating System | Android |
Color Options | Cyber Black, Silver |
Praise | 22,490Rs. |
Infinix GT 10 pro 5G Display
Infinix GT 10 pro 5G स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया हैं। जो कि आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 900 निट्स ब्राइटनेस और FHD+ रिजॉल्यूशन उपलब्ध कराता है और जो लोग गेमिंग करते हैं उनको पता है कि हाई रिफ्रेश रेट उनके लिए कितना महत्वपूर्ण रहता है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में आपको Always On डिस्पले फीचर और हेंडसेट में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Infinix GT 10 pro 5G Processor
Infinix GT 10 pro 5G स्मार्टफोन में चार 2.0 GHz Efficiency Cortex-A55 कोर, तीन 2.6 GHz Performance Cortex-A78 परफॉर्मेंस कोर ओर एक 3.0 GHz Super ARM Cortex-A78 सुपर कोर के साथ सक्षम MediaTek Dimensity 8050 ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर दिया गया हैं। यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो कि MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट के साथ उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए ARM Mali-G77 MC9 GPU दिया गया हैं। यह स्मार्टफोन गेमिंग करते समय गर्म नहीं होता क्योंकि इसमें लिक्विड कूलिंग का फीचर दिया गया है, जो कि इसके प्रोसेसर को ठंडा रखता है। यानी कि इस स्मार्टफोन के लेग होने की संभावनाएं बहुत कम है।
हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई Infinix GT 10 pro 5G स्मार्टफोन की दिलचस्प जानकारी आपको पसंद आई होगी। आप अपने विचार हमें कमेंट सेक्शन के मदद से बता सकते हैं और ऐसे ही प्रतिदिन हिंदी में दिलचस्प जानकारी और लेटेस्ट खबरें पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट Bharat Fresh News को सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद!
Read More:
कम कीमत में मिलेगा OnePlus Nord धांसू गेमिंग स्मार्टफोन लाजवाब फीचर्स के साथ
गूगल 14 अगस्त को ये धांसू स्मार्टफोन करेगी लॉन्च, फीचर्स के मामले में iPhone से 100 गुना बेहतर
1 thought on “कम दाम में मिलेगा गेमिंग Infinix GT 10 pro 5G स्मार्टफोन, फीचर्स देखोगे तो हो जाओगे दीवाने”