पाकिस्तान से इमरान खान की बहन का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान सरकार को दो हफ्ते के अंदर इमरान खान को जेल से रिहा करने के लिए कहा है। अगर पाकिस्तान सरकार ऐसा नहीं करती है, तो पाकिस्तान के 1 लाख से भी ज्यादा लोग खुद इमरान खान को जेल से छुड़ाएंगे। इमरान खान की बहन अलीमा खान ने पाकिस्तान सरकार को धमकी दी है। पाकिस्तान की हालत वैसे ही आर्थिक तौर पर कमजोर है। जगह-जगह पर आतंकवादी हमले हो रहे ,हैं पूरा बलूचिस्तान पहले से ही आग में जल रहा है और अब इमरान खान की बहन का यह बयान पाकिस्तान में शाहबाज शरीफ की सरकार को हिला के रख दिया है।
अलीमा खान ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि” इमरान खान ने कहा है कि उन्हें किसी चीज की फिक्र नहीं है। पाकिस्तान के लोग उन्हें खुद छुड़ा लेंगे। अब समय आ गया है की सभी लोग घरों में से उन्हें छुड़ाने के लिए निकलेंगे। उन्हें छुड़ाने में मुश्किलें भी आएंगी लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता जो आम लोग है उनके लिए इंतजाम भी नहीं होगा तो भी वह आ जाएंगे क्योंकि अब वक्त आ गया है हमें यह मूमेंट अपने इन्साफ के लिए शुरू करनी पड़ेगी। अब वक्त आ गया है।”
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 8 सितंबर को इमरान खान की पार्टी पीटीआई एक रैली निकाली गई थी जिसमें रैली के उच्च स्तरीय नेता द्वारा कहा गया की हम इमरान खान को एक हफ्ते में जेल से निकलेंगे। चाहे फिर उसके लिए कुछ भी करना पड़े और जो भी हमारे रास्ते में आएगा वह जान ले कि पहले भी कई बार जाने जा चुकी है। इसके बाद इस्लामाबाद पुलिस ने हिंसक भाषण को रोकने के लिए रैली को खत्म करने के आदेश दिए। लेकिन लोग वहां से जाने को राजी नहीं थे। इसके बाद इस्लामाबाद पुलिस ने सभी पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस की गोली भी धागे। इसके बाद आम लोगों द्वारा भी इस्लामाबाद पुलिस पर पथराव किया गया। पाकिस्तान के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और इसका मुख्य एक मुख्य कारण वहां की अस्थिर राजनीति भी है।
यह भी पढ़ें- मणिपुर में दोबारा से भड़की सांप्रदायिक हिंसा, चार लोगों की मौत
Source: Aaj Tak
2 thoughts on “इमरान खान की बहन की पाकिस्तान सरकार को धमकी “फिर जलेगा पाकिस्तान”…! पाकिस्तान में मची खलबली”