Hindustan Zinc Business Plan: हिंदुस्तान जिंक भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। यह एक माइनिंग और स्मेल्टिंग कंपनी है। अब खबरिया आ रही है कि हिंदुस्तान जिंक अमेरिका की बैटरी टेक फर्म Aesir Tech के साथ मिलकर भारत में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने पर विचार कर रही है। हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्र ने 2 अगस्त को बताया की उनका फोकस जिंक वाली बैटरी बनाने पर होगा। अभी भारत में फिलहाल लिथियम आयन और लेड एसिड वाली बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि अमेरिकी कंपनी के एग्जीक्यूटिव्स को बुलावा भेजा गया है। हम उनसे बैटरी बनाने को लेकर बातचीत करेंगे। अमेरिकी कंपनी यहां बैटरी बनाने की तकनीक लेकर आएगी और हिंदुस्तान जिंक कंपनी उन्हें जिंक सप्लाई करेगी।
अयोध्या रेप केस के आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे अखिलेश यादव, भाजपा ने लगाए आरोप
हिंदुस्तान जिंक का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19 फ़ीसदी बढ़ा है। अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए ही हिंदुस्तान जिंक बैटरी बनाने पर विचार कर रही है क्योंकि आगे आने वाला समय रिन्यूएबल एनर्जी पर जोर दिया जाएगा। जिससे बैटरी की भूमिका बढ़ जाएगी।
1 thought on “Hindustan Zinc Business Plan: अमेरिकी कंपनी के साथ मिलकर अपने देश में बैटरी बनाएगी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड”