Gemini AI में गूगल कंपनी एआई इमेज बनाने और एडिट करने का नया फीचर जोड़ने वाली है। फिलहाल अभी इसकी टेस्टिंग बीटा वर्जन में चल रही है। पहले गूगल यूजर को एआई इमेज बनाने के लिए की थर्ड पार्टी की मदद लेनी पड़ती थी। जिसमें यूजर को काफी परेशानियां होती थी और साथ ही उसकी प्राइवेसी पर भी रिस्क बना रहता था। इस समस्या के समाधान के लिए ही गूगल एआई जेनरेटेड इमेज बनाने वाला नया फीचर ला सकता है। आमतौर पर यह फीचर ए टूल्स में नहीं मिलता। लेकिन Gemini AI में यह फीचर हमें देखने को मिल सकता है।
एक हफ्ते पहले ही Meta AI ने एआई इमेज एडिट करने की सुविधा अपने यूजर्स को देना शुरू किया है। आपको बता दे की गूगल के एआई चैटबॉट में AI इमेज बनाने का ऑप्शन तो पहले से ही मौजूद है। लेकिन उसे एडिट करने का ऑप्शन नहीं था। यानी की अगर आपने कोई इमेज एआई से जनरेट की है और उसमें आप कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो आपको दोबारा से कमांड देना पड़ता था लेकिन अब आपको इमेज एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा। जिससे कि अगर आप कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो आपको शुरू से शुरू न करना पड़े। हालांकि अभी तक गूगल ने officially तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो गूगल जेमिनी एआई में यह फीचर जल्द ही लॉन्च कर सकता है।
इस फीचर में आप दो तरीकों से तस्वीरों में बदलाव कर सकेंगे पहले तरीके में आप शब्दों के जरिए इमेज में अपने अनुसार बदलाव कर पाएंगे। दूसरा तरीके मैं आप जो भी बदलाव अपनी तस्वीर में करना चाहते हैं उसी हिस्से में सर्कल करेंगे और उस हिस्से में लिखेंगे जो भी आप बदलाव करना चाहते हैं। अभी तक यह लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन जब भी यह लॉन्च होगा, यह एक बेहतरीन फीचर होगा।