Dhirendra Krishna Shastri: हवस का पुजारी…!, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर मचा दंगल

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई बार ऐसे बयान दे देते हैं जिसे भारत देश की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल खड़े हो जाते हैं। अब एक ऐसे ही बयान को लेकर बागेश्वर बाबा चर्चा में है जिसमें उन्होंने कहा की हवस के पुजारी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, हवस के मौलवी शब्द का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता है। हिंदुओं उन्होंने साजिश की और तुमने स्वीकार कर लिया है।

Dhirendra Kishan Shastri, Bageshwar Dham, Bageshwar dham Katha List 2024, Bageshwar Dham kahan hai kitne kilometer hai, Bageshwar Dham kahan padta hai, chalo chaliye Bageshwar Dham, aniruddh Aacharya, Bageshwar Dham Ki Mahima, Bageshwar Dham ka bhajan, Bageshwar Dham ke bhajan, Chhatarpur to Bageshwar dham distance, Bageshwar Dham bhajan, Dhirendra Shastri  rita Garg husband, Bageshwar Dham official website, Bageshwar Dham contact number, where is Bageshwar Dham, Bageshwar Dham ki photo, Bageshwar Dham, Dhirendra Shastri, Bageshwar Dham Sarkar, Dhirendra Shastri brother news, Bageshwar Dham Ka Rahasya, Dhirendra Shastri brother name, Rajat Sharma, palak sidhwani, Bageshwar Dham ke bhai, Dhirendra Shastri brother, Dhirendra Krishna Shastri brother
हवस का पुजारी…!, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर मचा दंगल

Dhirendra Krishna Shastri का पूरा बयान

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कई राज्यों और शहरों में अपने भक्तों को कथा सुनाने के लिए अक्सर जाया करते हैं। कुछ दिनों पहले भी वह बिहार के बोधगया में अपने भक्तों को कथा सुनाने गए थे और कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा, “हिंदुओं के खिलाफ बड़ी सजी हुई है। आपने हवस का पुजारी सुना है, लेकिन हवस का मौलवी नहीं। हवस का मौलवी क्यों नहीं हो सकता? हिन्दूओं उन्होंने साजिश की और तुमने स्वीकार कर लिया है। मुसलमान अपने मौलवियों का अपमान नहीं करते हैं, लेकिन हिंदू ऐसा करते हैं। हम किसी के विरोध में नहीं है। प्रायोजित तरीके से लोगों का ब्रेन वाश किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें – Prachi Lengare Web Series List: Prachi Lengare Web Series Names 2024, Cast, platform, Release Date

मौलाना शहाबुद्दीन ने बयान पर किया पलटवार

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन ने वीडियो जारी करते हुए अपना पक्ष रखा और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के बयान पर कहा, “धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) हमेशा नफरतें बयान देते रहते हैं, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा आपत्तिजनक बातें करते हैं, जो उनके नजरिया और सोच को दर्शाता है। उन्हें ऐसी बातें करनी चाहिए जो लोगों के लिए सबक हो, लेकिन वह हमेशा आपत्तिजनक बात करते हैं। हिंदू हो या मुसलमान उन्होंने सभी धर्म के प्रचारकों को को कटघरे में खड़ा कर दिया है।”

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मौलाना के बयान पर जवाब दिया

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने मौलाना शहाबुद्दीन के बयान पर जवाब देते हुए कहा, ” ये लोग नालायक हैं, इनको ज्ञान नहीं है। हमने किसी मजहब या किसी धर्मगुरु के खिलाफ नहीं बोला। हमने अपने हिंदू सनातनियों को जागरूक करने के लिए बताया है की कैसे हिंदुओं का ब्रेन वॉश किया जा रहा है। हवस का पुजारी शब्द ही क्यों, हिंदू धर्म में तो पुजारी को पूजा जाता है, सबसे ऊपर का दर्जा दिया जाता है। अच्छा फिर हवस का पादरी क्यों नहीं होता, हवस का मौलाना क्यों नहीं होता। अभी यह कह दिए हैं तो सभी को दिक्कत होता है। अब कुछ दिन पहले अंसारी नाम के नेता ने कहा था की साधु और संत गांजा फूंकते हैं, महात्मा गांजा फूंकते हैं। सब महात्मा गांजा नहीं फूंकते हैं जैसे की सभी अंसारी आतंकवादी नहीं होते हैं कुछ होते हैं लेकिन सब नहीं होते। इसलिए सबको टारगेट नहीं करना चाहिए। अगर किसी को हमारी बात से दिक्कत होती है तो होती रहे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।”

हमने आपको पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Kishan Shastri) के बयान की जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई है। हमें आशा है की आपको यह दिलचस्प जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप हमारा प्रोत्साहन बढ़ाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। ऐसे ही दिलचस्प जानकारियों और ताजा खबरें सबसे पहले पाने के लिए Bharat Fresh News को फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद!

Read More:

Nehal Vadoliya Web Series List: Nehal Vadoliya Kon Hai, Web Series Names, Cast, platform, Release Date

2 thoughts on “Dhirendra Krishna Shastri: हवस का पुजारी…!, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर मचा दंगल”

Leave a Comment