किशनगढ़ में दो साल पहले जिस पेड़ पर बड़े भाई ने लगाई थी फांसी, उसी पेड़ पर लटका मिला छोटे भाई का शव

राजस्थान के किशनगढ़ जिले के गोगुंदा गांव में एक युवक ने बुधवार सुबह अपने ही खेत में नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का नाम रामअवतार चौधरी है। हैरानी की बात यह है कि रामअवतार ने आत्महत्या करने से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए, खुदकुशी को लेकर लोगों को सूचित भी किया था।

युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘Good Bye हमेशा के लिए’. उसके बाद रामअवतार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद बांदरसिदरी पुलिस थाना में घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें – 18,036 करोड रूपए वाली नई रेलवे परियोजना को पीएम मोदी ने दी मंजूरी, 1000 गांवों को मिलेगा फायदा

अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की? युवक के बड़े भाई रमेश ने भी लगभग 2 साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को दिया जाएगा।

Leave a Comment