Bahraich News Today: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कल 13 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा ने पूरे उत्तर प्रदेश में अशांति पैदा की है। पुरा बहराइच जिला हिंसक प्रदर्शनों से जल रहा है। फिलहाल स्थिति उत्तर प्रदेश की पुलिस के कंट्रोल में है लेकिन यह नहीं जानते कब तक? क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि बहराइच में दोबारा से हिंसक प्रदर्शन शुरू हो सकते हैं। इस बीच अखिलेश यादव ने बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा की यह सब प्रशासन की गलती है। प्रशासन को ध्यान देना चाहिए था कि लाउडस्पीकर पर क्या बज रहा था? यह घटना प्रशासन की चूक की वजह से हुई है।
दरअसल यह मामला तब शुरू हुआ जब हिंदू संगठनों द्वारा बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकाला जा रहा था। हिंदू संगठनों का यह जुलूस महाराजगंज के पास पहुंचा तो विशेष समुदाय के लोगों की तरफ से उनका रास्ता रोक दिया गया। लाउडस्पीकर को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी लेकिन इस बीच विशेष समुदाय के लोगों ने छतों से हिंदू संगठनों के जुलूस पर पत्थर बाजी करना शुरू कर दिया। इसके बाद भी विशेष समुदाय के लोग नहीं रुके और उन्होंने हिंदू संगठनों पर गोलीबारी करनी शुरू की जिसमें एक हिंदू लड़के की जान चली गई। हिंदू लड़के की मौत के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने आरोपीयों को पकड़ने की बजाए हिंदू संगठनों पर ही लाठी चार्ज कर दी। बहराइच में फिलहाल जबरदस्त तनाव का माहौल है।
बहराइच में बीती रात धार्मिक स्थल में की गई तोड़फोड़
बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन पर हुई हत्या के बाद से बहराइच में हिंसा का दौर जारी है। पुलिस और PAC के बहुत सारे दल बहराइच में मौजूद है लेकिन फिर भी 14 अक्टूबर की रात को बहराइच के नकवा इलाके में धार्मिक स्थल को कुछ उपद्रवियों द्वारा निशाना बनाया गया। नकवा इलाके में मौजूद एक मजार में तोड़फोड़ की गई है। पुलिस के वहां होते हुए भी इस घटना को अंजाम दिया गया है जो कि पुलिस की नाकामी को दिखाता है। लेकिन पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों द्वारा मजार को ज्यादा नुकसान पहुंचाने से पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई थी। पुलिस को देखते ही आरोपी वहां से भाग निकले। अब नकवा इलाके में पुलिस का एक बड़ा महकमा मौजूद है।
घटना में मारे गए युवक की 2 महीने पहले हुई थी शादी
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक का नाम रामगोपाल है। रामगोपाल की आयु मात्र 22 साल थी। रामगोपाल के पिता का नाम कैलाशनाथ है। रामगोपाल की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी और 2 महीने बाद अब रामगोपाल की पत्नी विधवा हो चुकी है। रामगोपाल की पत्नी को जब रामगोपाल की हत्या की खबर पता चली तो वह बेसुध हो गई उन्हें कोई होश नहीं रहा, वह यह मानने को तैयार ही नहीं थी कि उनके पति की मृत्यु हो गई है। रामगोपाल के पिता की भी तबीयत खराब हो गई है। पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है उनकी सारी खुशियां एक पल में ही खत्म हो गई। रामगोपाल तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। बाकी दो भाई राम गोपाल की मृत्यु के बाद जैसे तैसे करके अपने परिवार को संभाल रहे हैं। रामगोपाल के परिवार का आरोप है कि अगर पुलिस जुलूस पर लाठी चार्ज नहीं करती तो वहां पर भगदड़ नहीं मचती और मुस्लिम समुदाय के लोग रामगोपाल को गोली नहीं मार पाते। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने तक की कोशिश नहीं की।
यह भी पढ़ें – Iran-Israel War: हिज्बुल्लाह की कमर तौडेगी इजरायली नौसेना, समुद्र में चल रहा बड़ा प्लान
दंगे में मारे गए युवक के परिवार से मिले सीएम योगी
बहराइच दंगे में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार से सीएम योगी ने लखनऊ में मुलाकात की। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार की बातों को सुना और उन्हें आश्वासन दिया की रामगोपाल मिश्रा के हत्यारा किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। वही रामगोपाल के पिता ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करते हुए कहा, “मैंने अपना सब कुछ खो दिया है। मेरे बेटे को गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्यारों को उनके किए की सजा मिलनी चाहिए। मैं आपसे न्याय की मांग करता हूं। से योगी ने भी पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि उनको न्याय जरूर मिलेगा। बहराइच में जिसने भी माहौल खराब करने की साज़िश रची है उनमें से किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।
The family of Gopal Mishra meets CM Yogi…
— Mr Sinha (@MrSinha_) October 15, 2024
Good gesture, I hope Yogi ji will deliver justice, in his own style.. pic.twitter.com/2Vhz3zMmzu
बहराइच घटना पर अखिलेश यादव का आया था पहला बयान
बहराइच जिले में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हिंदू शख्स की हत्या करने के बाद से ही हिंसक प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। हिसंक प्रदर्शनों में सार्वजनिक संपत्ति के साथ निजी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहराइच जिले में बड़ी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किया गया है पुलिस की काफी टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहां, “घटना बहुत दुखद है। मेरे लोगों से अपील है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखें। जिस रूट से जुलूस निकाला जा रहा था पुलिस को उसे समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं। प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा था? प्रशासन की चूक की वजह से यह घटना हुई है”।
Read More:
विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में किसकी बनेगी सरकार? जानिए सबसे पहले
Bharti Jha Web Series List: Bharti Jha Web Series Names, Cast, Platform, Release Date
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस को वोट देने पर बुजुर्ग को कपड़ो की तरह धोया, जानिए पूरा मामला
Dhirendra Krishna Shastri: हवस का पुजारी…!, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर मचा दंगल
1 thought on “Bahraich News Today: बहराइच में मजार को किया गया ध्वस्त, पुलिस कर रही आरोपियों की पहचान”