बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया गांव में एक मुस्लिम नेता द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला करने का आरोप लगा है। गिरिराज सिंह पर हमला करने का प्रयास तब किया गया बलिया में अपने कार्यालय से जनता दरबार खत्म करके बाहर आ रहे थे। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने हमला विफल करते हुए मुस्लिम नेता को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि मुस्लिम नेता का नाम सहजादु उर्फ सैफी है। सैफी आम आदमी पार्टी के स्थानीय वार्ड पार्षद है।
घटना पर मौजूद लोगों ने बताया की जब गिरिराज सिंह लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तभी सैफी ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनी शुरू कर दी इसके बाद उन्हें रोकने का कोशिश किया गया लेकिन वह नहीं माने और फिर सैफी नेम केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर मुक्का चलाने की कोशिश की उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की लेकिन मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और गिरिराज सिंह को कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस सैफी से पूछताछ कर रही है।
#WATCH | Begusarai, Bihar: On an alleged attack on Union Minister Giriraj Singh during a program, SP Manish says, "One person has been arrested. The Union Minister (Giriraj Singh) had a program in Ballia subdivision this afternoon, during which a person behaved indecently. The… pic.twitter.com/EzsdZ5I3XN
— ANI (@ANI) August 31, 2024
गिरिराज सिंह ने किया पलटवार
इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि वह इससे डरने वाले नहीं है। दाढ़ी बढ़ाने से कोई मुला नहीं बन जाता। जिस तरह से उक्त मुस्लिम युवक ने उन्हें डराने धमकाने की कोशिश की वह इससे डरने वाले नहीं है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव एवं बिहार में तेजस्वी यादव जैसे लोगों का समर्थन मिलने की वजह से आज अपने आप को कट्टरपंथी मुसलमान कहलाने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा है और वह एक सांसद पर भी हमला करने से नहीं चुक रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जी ने जो कहा बटोगे तो काटोगे वह बिल्कुल सत्य है और हिंदुओं को अपनी सुरक्षा एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक होना ही पड़ेगा, नहीं तो अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे नेता भारत को इस्लामिक कंट्री बनकर ही छोड़ेंगे।
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला, हिरासत में लिया गया आरोपी | Viral Video | N18S#BiharNews #Begusarai #AttackOnGirirajSingh pic.twitter.com/Ghru0oXScE
— News18 India (@News18India) August 31, 2024
#WATCH | On the alleged attack on him during an event in Begusarai, Union Minister Giriraj Singh says, "In this election, the attitude of Muslims towards me in Begusarai and the results that came, Yogi Adityanath rightly said that "Batenge to Katenge". If this man had a revolver… pic.twitter.com/lIkgpVHeps
— ANI (@ANI) August 31, 2024
आवेदन न लेने पर हुआ हंगामा
आरोपी सैफी ने पुलिस को बताया जब गिरिराज सिंह जनता दरबार खत्म करके कार्यालय से बाहर लौट रहे थे तब वह उन्हें अपना एक आवेदन देना चाहता था। लेकिन गिरिराज सिंह ने कहा की जनता दरबार खत्म हो गया है तुम्हे जनता दरबार में ही आवेदन देना चाहिए था। आरोपी ने कहा कि आप मेरे भी सांसद हैं इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं तुम्हारा सांसद नहीं हूं। इसके बाद आरोपी और गिरिराज सिंह में कहासुनी हो गई और यह सारा हंगामा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Redmi Note 14 5G: प्रमुख कमियां जो खरीदने से पहले जानना जरूरी है
- Redmi Note 14: 2024 के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन परफॉर्मेंस, डिज़ाइन और वैल्यू का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
- Poco M7 Pro 5G: फीचर्स, परफॉर्मेंस और वैल्यू का सम्पूर्ण अवलोकन
- Yamaha FZ-X बाइक: स्टाइल और प्रदर्शन के मामले में सबसे आगे
- iQOO 12 Smartphone: एक नई क्रांति, जो आपके स्मार्टफोन अनुभव को बदल देगी!