गुजरात के सूरत से बहुत बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है। मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान एक क्रेन पास की बिल्डिंग पर गिर गई है। इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है और न ही किसी के हताहत होने की जानकारी मिली है। यह एक बहुत बड़ी घटना थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें अचानक बहुत जोरदार आवाज आई थी। इस घटना में जन हानि तो नहीं हुई लेकिन जिस बिल्डिंग पर वह क्रेन गिरी उसको काफी नुकसान हुआ है।
#WATCH | A crane fell onto a nearby building during metro construction work in Gujarat's Surat. No loss of life has been reported. pic.twitter.com/mbhmRL3n6N
— ANI (@ANI) August 22, 2024
न्यूज़ एजेंसी एनी को डिविजनल फायर ऑफिसर हार्दिक पटेल ने बताया, “हमें कॉल आया कि मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान एक क्रेन पास की बिल्डिंग पर गिर गई है। वे क्रेन के जरिए कोई वस्तु खड़ी कर रहे थे और इसी दौरान क्रेन का एक हिस्सा बिल्डिंग पर गिर गया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। जिस बंगले पर यह गिरा, वहां फिलहाल कोई नहीं रहता है और यह पहले ही बिक चुका है। मामले की जांच चल रही है।”
एयर इंडिया की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 135 यात्री थे सवार, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
जिस बिल्डिंग पर क्रेन गिरी है वहां कोई नहीं रहता है. वह बंगला पहले ही बेचा जा चुका है। इसलिए जनहानि होने से बच गई। यह दुर्घटना कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है।
1 thought on “सूरत में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान हुई बड़ी दुर्घटना, क्रेन का एक हिस्सा बिल्डिंग पर गिरा”