Ayodhya rape case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 12 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म में आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी को आज सील कर दिया गया है। उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। उनकी संपत्ति की जांच की जा रही है। उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने तालाब और सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। अब तक इस मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड किया जा चुके हैं और परिवार के ऊपर केस वापस लेने के धमकी देने के मामले में तीन गिरफ्तारी भी की जा चुकी हैं। यूपी सरकारी इस मामले में कोई ढिलाई नहीं छोड़ना चाहती। यूपी सरकार आरोपीयों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh | A bulldozer with the police force arrives at the bakery of SP leader Moeed Khan, the main accused in the gang rape of a minor girl, in Ayodhya.
— ANI (@ANI) August 3, 2024
"The bakery has been sealed after it was found illegal and action to demolish the bakery is being initiated",… pic.twitter.com/TzlCd4lzA8
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक नाबालिक लड़की को पेट दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टर ने जब उसकी जांच की तो पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब पीड़िता के ऊपर थोड़ा दबाव बनाया तो पीड़िता ने बताया की 2 महीने पहले मोईद खान उसे अपनी बेकरी में नौकरी देने के बहाने ले गया। जहां मोईद खान और उसके कर्मचारीयों ने उसे नशीले पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में उसका रेप किया और उसकी वीडियो भी बनाई और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह वीडियो लीक कर देगा। मोईद खान और उसके कर्मचारीयों की गिरफ्तारी 30 जुलाई को हो चुकी है। अभी मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Hero Cheapest Bike 50 हजार की रेंज में देगी 70km का माइलेज
भाजपा लगा रही बड़े आरोप
भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि मोईद खान फैजाबाद अयोध्या लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का बहुत करीबी है। वह उनकी टीम का एक हिस्सा है। अखिलेश जी बलात्कारी मोईद खान को बर्खास्त नहीं करेंगे क्योंकि वह वोटो की राजनीति कर रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भाजपा नेता शहजाद होने वाला ने कहा , “एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों (पीडीए) की बातें करती है, लेकिन अब जब एक 12 वर्षीय निसाद समुदाय की लड़की के साथ रेप हुआ और आरोपी 65 वर्षीय मोईद खान, जो फैजाबाद से समाजवादी पार्टी की कोर टीम का हिस्सा है, न केवल रेप करता है बल्कि उसका वीडियो भी बनाता है. तब अखिलेश यादव पीडीए को भूलकर मोईद खान को क्लीन चिट दे रहे हैं।”
#WATCH | Delhi: On the Ayodhya gangrape case, BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Akhilesh Yadav and Samajwadi Party talk about PDA, but now when a 12-year-old girl from the Nishad community is raped and the accused 65-year-old Moeed Khan, who is part of the core team of… pic.twitter.com/WGFmFWIrAG
— ANI (@ANI) August 3, 2024
1 thought on “अयोध्या रेप केस के आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे अखिलेश यादव, भाजपा ने लगाए आरोप”