18,036 करोड रूपए वाली नई रेलवे परियोजना को पीएम मोदी ने दी मंजूरी, 1000 गांवों को मिलेगा फायदा,

प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) में आज सोमवार को एक हजार गांवों को खुशखबरी प्रदान की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट समिति की अध्यक्षता करते हुए इंदौर से मुंबई तक सीधी नई रेलवे लाइन की परियोजना को मंजूरी दे दी है। नई रेलवे परियोजना को लगभग 18,036 करोड रुपए से बनाया जाएगा। सीसीईए के बयान में कहा गया यह परियोजना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के 6 जिलों को कवर करेगी। इस परियोजना के तहत 30 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा ताकि बड़वानी के आकांक्षी जिले से कनेक्टिविटी बढ़े।

भारतीय रेलवे मौजूदा भारतीय रेल नेटवर्क को लगभग 309 किलोमीटर तक और बढ़ाएगी। यह परियोजना लगभग हजार गांवों को आपस में जोड़ेगी। जिनकी कुल आबादी 30 लाख के आसपास है। सीसीईए ने आगे बताया यह परियोजना पीएम मोदी की गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अंतर्गत आती है।

नई रेलवे लाइन से देश के पश्चिम और दक्षिणी पश्चिमी भाग और मध्य भारत के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करके लोगो और सेवाओं की आवाज आई में समय की बचत करेगी और साथ ही क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। यह परियोजना 90 बड़ी इकाइयों और 700 छोटे और मध्यम इंडस्ट्री वाले पीथमपुर ऑटो क्लस्टर को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जो इसे अन्य राज्य के बंदरगाहों और जेएनपीए के गेटवे पोर्ट से सीधे जोड़ेगी।

2 thoughts on “18,036 करोड रूपए वाली नई रेलवे परियोजना को पीएम मोदी ने दी मंजूरी, 1000 गांवों को मिलेगा फायदा,”

Leave a Comment