GRP थाना प्रभारी ने नाबालिग बच्चे को मार-मार कर किया अधमरा, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के कटनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जिसमें जीआरपी थाने के प्रभारी द्वारा एक बुजुर्ग महिला और नाबालिक बच्चे के साथ बुरी तरह मारपीट होते हुए देखी जा सकता है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के एमपी कांग्रेस (MP Congress) के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है। जिसमें कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।

जिसमें कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए ट्विटर की पोस्ट में लिखा कि “मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है। कटनी जी आर पी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉप की क्रूरता आत्मा को झंझोड़ कर रखने वाली घटना है!सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से? या आपने ऐसे कृत्य की छूट दे रखी है ?
शर्मनाक कृत्य !!”

यह वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता आक्रोशित है। इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में हर कोई जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने पर कार्रवाई और उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। आज 29 अगस्त को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दोनों पीड़ितों से मुलाकात की। इस विषय पर ट्विटर पर उन्होंने पोस्ट भी किया और पोस्ट में लिखा की “कटनी के GRP थाने में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए 15 वर्षीय दीपराज और उसकी दादी कुसुम वंशकार से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी ने मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। मध्यप्रदेश की तानाशाह सरकार के अत्याचारों के खिलाफ हर लड़ाई में कांग्रेस जनता के साथ खड़ी थी, खड़ी है और सदैव खड़ी रहेगी।”

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में 187 दुकानों पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’, अवैध तौर पर कब्जा कर बसाया था पूरा बाजार

मध्य प्रदेश की पुलिस द्वारा भी इस मामले पर एक्शन लिया गया है। इस मामले की जांच के लिए अलग से टीम गठित की गई है और जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने को इस जांच टीम से अलग कर दिया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि यह वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 का है। जिसमें कटनी जीआरपी में झरा टिकुरिया के दीपक वंशकार और उसकी दादी कुसुम वंशकार को थाना प्रभारी बेरहमी से पीट रही है। दीपक वंशकार की उम्र 15 साल है और वह रेलवे का मोस्टवांटेड क्रिमिनल है जिस पर से 17 मामले दर्ज हैं। दीपक वंशकार पर रेलवे पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। वह और उसका परिवार साथ मिलकर चोरियां करते थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है

Leave a Comment