पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जंग छेड़ दी है। जिसकी वजह से ब्लूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए, विद्रोही संगठन) और पाकिस्तानी सेना आमने-सामने आ गए है। बीएलए ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी सेना के 102 सैनिक मार गिराए हैं और वहीं पाकिस्तान सेना द्वारा बताया गया है कि उसने बीएलए के 21 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। दोनों पक्ष एक दूसरे को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन दोनों की मुठभेड़ से पूरा बलूचिस्तान जल रहा है। बीएलए ने बताया है कि उसकी तरफ से बलूचिस्तान में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ ऑपरेशन हेरोफ चलाया जा रहा है। जिसमें की पाकिस्तानी सेना के कैंप पर कब्जा करना और पूरे बलुचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद करना शामिल है।
Baloch Liberation Army (BLA) on fire against the #Pakistan military across #Balochistan.
— Rahul Jha (@JhaRahul_Bihar) August 26, 2024
Report says alteat 60+ Pak military soldiers & police have been killed & an Important strategic bridge used by Pak Army & China in Balochistan blown up by Baloch rebels in the last night… pic.twitter.com/p6BUjF2hkt
क्या है ऑपरेशन ‘हेरोफ’?
बीएलए की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन हेरोफ के तहत ही फिदायीन मजीद ब्रिगेड द्वारा रविवार की रात को विस्फोटकों से लदे दो वाहनों के जरिए बेला मिलिट्री बेस के मेन गेट पर बनी सुरक्षा चौकियों में विस्फोट करते हुए मिलिट्री कैंप के अंदर घुस गए थे। जिसमें बेला मिलिट्री बेस के अंदर अब तक पाकिस्तान के 40 सैनिक मारे गए और मजीद ब्रिगेड ने पिछले 6 घंटे से मिलिट्री बेस के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है। बीएलए द्वारा बताया गया की बेला मिलिट्री बेस के अंदर उनके सभी मजीद ब्रिगेड के सभी फिदायीन सुरक्षित हैं और बेला मिलिट्री बेस के अंदर घुसते जा रहे हैं। बीएलए द्वारा चलाया जा रहा है ऑपरेशन हेरोफ का मकसद बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करना है और बलूचिस्तान को एक अलग आजाद देश बनाना है।
Pakistan faces its worst rebel attacks from Baloch armed groups in years.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 26, 2024
Over 130 Pakistani Military men killed.
Over 40 civilians mostly from Punjab killed.
Dozens of Pakistani Military men injured.
BLA has released videos of its attacks on Pakistan Army Camps in Balochistan. pic.twitter.com/7QiVcBlRHT
भारत में होगी टेलीग्राम पर कारवाई? आईटी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट
बीएलए ने बलूचिस्तान के बड़े इलाके पर अपना कब्जा जमा लिया है और साथ ही बीएलए की फतेह स्क्वाड और स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वाड (STOS) ने बलूचिस्तान के सभी मुख्य हाईवे पर अपना अधिकार जमा लिया है। उन्होंने सभी हाईवे पर नाकाबंदी कर दी है और पाकिस्तानी सैनिक और पुलिस अफसर को ढूंढ ढूंढ कर मार रहे हैं जिसमें अब तक 62 सैनिकों की मरने की जानकारी मिल रही है। यानी सभी जगह से मिलकर अब तक पाकिस्तानी सेना के 102 लड़ाके मारे गए हैं। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अभी भी जंग जारी है।