UP: उत्तर प्रदेश में वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली भदोही सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों में आज रात बिजली न आने की वजह से अंधेरा छा सकता है क्योंकि बिजली विभाग द्वारा बिजली में कटौती की जा रही है। इसका कारण यह है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थापित ओबरा तापीय परियोजना की तीन इकाइयों में रविवार को तकनीकी खराबी आ गई थी। जो कि अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। ओबरा बी की तीनों इकाइयां 200 मेगावाट क्षमता वाली है। तीनों इकाइयों को तकनीकी खराबी के कारण बंद करना पड़ा है। जिसकी वजह से बिजली विभाग को आपात बिजली कटौती करनी पड़ रही है।
कैसे बंद हुईं तीनों इकाइयां?
ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य प्रबंधक इं. आरके अग्रवाल ने बताया कि तीनों इकाइयों के बंद होने का कारण गीला कोयला है। बारिश की वजह से सुख कोयला उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके कारण ओबरा की सभी इकाइयों में गीला कोयला का उपयोग किया जा रहा है। सुख कोयले की जगह गीले कोयले के उपयोग के कारण ही तीनों इकाइयों में तकनीकी खराबी आई है और उन्हें बंद करना पड़ा है। बिजली विभाग की टीम मरम्मत के काम में लगी हुई है, जल्द ही तीनों इकाइयों को वापिस शुरू किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार ओबरा जल विद्युत की तीनों इकाइयों में से सबसे पहले रविवार को सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर 200 मेगावाट क्षमता की 12वीं इकाई तकनीकी खराबी के कारण बंद हुई। इसके बाद 10 बजकर 51 मिनट पर ओबरा बी की नौवीं इकाई बंद हो गई। अभी दोनों इकाइयों की मरमत चल ही रही थी की शाम के 6 बजकर 12 मिनट पर ओबरा बी 13वीं इकाई भी बंद हो गई। जिनकी मरमत का काम अभी तक चल रहा है। सूत्रों के अनुसार तीनों इकाइयों का काम आज रात तक पूरा नहीं हो पाएगा। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली, भदोही सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों में आज रात ब्लैक आउट रहेगा।