America Los Angeles Bus Hijacked: पूरी दुनिया में जिस देश को सबसे सुरक्षित माना जाता है वह भी अब सुरक्षित नहीं है। अमेरिका से बहुत बड़ी खबर आ रही है अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में एक बस को बंदूकधारी ने हाईजैक कर लिया है। सूत्रों के अनुसार बस में यात्री सवार हैं और सभी यात्रियों को बंदूकधारी ने बंधक बना लिया है।
Highlights
हालांकि पता चला है कि बस का ड्राइवर भागने में सफल रहा, बस के ड्राइवर ने खिड़की से खुद कर अपनी जान बचाई। पुलिस और SWAT (Special Weapons And Tactics) टीम द्वारा बस को चारों तरफ से घेर लिया गया है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के बीच अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में बस हाईजैक (America Los Angeles Bus Hijacked) होना एक बहुत बड़ी घटना है।
America Los Angeles Bus Hijacked
अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर के डाउनटाउन में बुधवार की तड़के सुबह एक बंदूकधारी ने बस को हाईजैक कर लिया और बस में सवार सभी यात्रियों को बंधक बना लिया। पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली पुलिस ने बस का पीछा करना शुरू कर दिया इसके बाद में अपहरणकर्ता ने बस को दौड़ाना शुरू किया। पुलिस ने अपहरणकर्ता से बस रोकने और सरेंडर करने को कहा लेकिन वह नहीं माना और बस को पूरे शहर में हाई स्पीड से दौड़ाता रहा लेकिन वह पुलिस से बच नहीं सका।
पुलिस ने स्पाइक स्ट्रिप्स तकनीक बस के टायरों को खराब कर दिया। इसके बाद बस रुक गई और पुलिस ने बस को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस अपहरणकर्ता से बीच-बीच में बात भी कर रही है ताकि उसके बस हाईजैक करने के पीछे के मकसद का पता चल सके।
बस में कितने लोग बंधक
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बंदूकधारी ने कितने लोगों को बंधक बना रखा है। घटनास्थल पर मौजूद एक गवाह ने बताया कि बस में एक यात्री फंसा हुआ है बाकी सब यात्री भाग निकले हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बस में एक ही यात्री को बंधक बनाया गया है। बस के ड्राइवर का भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है। सुपरपावर कहे जाने वाले देश अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बस हाईजैक (America Los Angeles Bus Hijacked) होना अमेरिका की सुरक्षा पर सवाल उठाता है। ऐसी ताजा खबरें पाने के लिए Bharat Fresh News को सब्सक्राइब करें धन्यवाद!
Read More:
Aadita Jain Web Series List: Aadita Jain kon hain, age, Web Series Names की पूरी जानकारी
1 thought on “America Los Angeles Bus Hijacked: अमेरिका में बंदूकधारी ने बस को किया हाईजैक, यात्रियों को बनाया बंधक”