भारत में Amazon इंडिया के प्रमुख कंट्री हेड मनीष तिवारी ने 8 साल बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अलादीन अक्टूबर तक मनीष तिवारी जी अमेजॉन इंडिया को अपनी सेवाएं देते रहेंगे, क्योंकि अमेजॉन ने शीर्ष पद के लिए किसी उत्तराधिकारी का नाम नहीं बताया है ।
मनीष तिवारी ने यह इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब कंपनी भारत में 2030 तक 26 अरब डॉलर का निवेश करने वाली है। Amazon कंपनी ने अपने बयान में कहा कि “उभरते बाजारों के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल भारत की टीम के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण है।” कंपनी के ऊपर साल 2021 में आरोप लगाया गया था कि कंपनी ने भारत में अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए नकली समान बनाया और सर्च रिजल्ट में हेरफेर किया था। कंपनी की तरफ से इन आरोपो आपको उसे समय ही खारिज दिया गया था।
कौन होगा नया कंट्री हेड?
Amazon India की तरफ से नया कंट्री हेड का नाम नहीं बताया गया है। सूत्रों के अनुसार कंपनी के पास फिलहाल शीर्ष पद के लिए कोई काबिल इंसान नहीं मिला है। मनीष तिवारी कंपनी में अक्टूबर तक काम करेंगे। अमेजॉन कंपनी के पास नया कंट्री हेड तलाश ने के लिए सिर्फ अक्टूबर तक का समय है, क्योंकि उसके बाद मनीष तिवारी कंट्री पद से इस्तीफा दे देंगे और कंपनी के पास जरूरी फैसले लेने के लिए कोई काबिल इंसान ही नहीं रहेगा।
1 thought on “Amazon India के कंट्री हेड मनीष तिवारी ने दिया पद से इस्तीफा, कौन होगा नया कंट्री हेड? जानिए”