“हमारे रूल्स शरण के लिए आने या फिर अस्थाई तौर पर रहने की परमिशन नहीं देते”, ब्रिटेन ने दिए शेख हसीना को शरण न देने के संकेत

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना जब से अपना देश छोड़कर भारत आई है। तब से खबर आ रही है कि शेख हसीना ब्रिटेन में शरण लेने की योजना बना रही है। लेकिन ब्रिटेन में शरण लेने का सपना उनका टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने NDTV न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए कुछ ऐसा कहा जिससे कि शेख हसीना की रातों की नींद उड़ गई होगी। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने NDTV न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा की “हमारे इमीग्रेशन रूल्स किसी व्यक्ति को शरण के लिए आने या फिर अस्थाई तौर पर रहने की परमिशन नहीं देते। इस तरह की शरण तो किसी को भी उसे देश में ही मांगनी चाहिए, जहां वह सबसे पहले सुरक्षित पहुंचा हो”। ब्रिटेन संकेत-संकेत में ही कहा कि शेख हसीना को भारत में ही शरण मांगनी चाहिए।

शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है अब खबर आ रही है कि करीब 100 लोगों हिंसक प्रदर्शनों के कारण फिर से मौत हो चुकी है। इस हिंसक प्रदर्शन में 300 लोग पहले भी मारे जा चुके हैं। शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने के बाद ब्रिटेन में शरण इसलिए लेना चाहती थी क्योंकि वहां उसके बहन और बेटा रहते हैं। लेकिन अब उनका ब्रिटेन जाने का सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है।

sheikh hasina

शेख हसीना फिर से लौट रही बांग्लादेश? गाजियाबाद के हिडन एयरबेस से शेख हसीना के विमान ने भरी उड़ान

भारत में रहेंगी शेख हसीना

ब्रिटेन की तरफ से अभी शेख हसीना को शरण देने के विषय में खुलकर नहीं बताया है। शेख हसीना के विषय में यह भी पता नहीं चला है कि उन्होंने शरण लेने के लिए किस देश में अर्जी डाली है। भारत की तरफ से शेख हसीना को अंतरिम ठहराव की इजाजत मिली है। इसलिए शेख हसीना को जब तक दूसरे देश में शरण नहीं मिल जाती, तब तक वह भारत में ही रहेंगी।

1 thought on ““हमारे रूल्स शरण के लिए आने या फिर अस्थाई तौर पर रहने की परमिशन नहीं देते”, ब्रिटेन ने दिए शेख हसीना को शरण न देने के संकेत”

Leave a Comment