शेख हसीना फिर से लौट रही बांग्लादेश? गाजियाबाद के हिडन एयरबेस से शेख हसीना के विमान ने भरी उड़ान

शेख हसीना से जिस विमान (C-130) से बांग्लादेश से भारत आई थी. उसने मंगलवार सुबह 9:00 बजे गाजियाबाद के हिडन एयरबेस से बांग्लादेश के लिए उड़ान भरी है। बांग्लादेश की वायु सेवा का यह ट्रांसपोर्ट विमान 7 सैन्यकर्मियों को लेकर बांग्लादेश लौट चुका है। सूत्रों के अनुसार इस विमान में शेख हसीना बांग्लादेश नहीं गई है। वो और उनकी बहन अभी भी भारत में ही है।

लंदन क्यों नहीं गई शेख हसीना

प्रदर्शनकारियों के भारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच से शेख हसीना अपने विमान में सोमवार को शाम 6:00 बजे गाजियाबाद पहुंची थी। उन्हें सुरक्षा में हिडन एयरबेस पर रखा गया था। उनकी योजना के अनुसार उन्हें भारत में थोड़ी देर रुक कर लंदन के लिए निकलना था लेकिन वह लंदन नहीं जा सकी।

बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना से मिले NSA अजीत डोभाल, भारत करेगा मदद

माना जा रहा है कि इसकी वजह यह है कि ब्रिटेन ने उन्हें शरण देने से मना कर दिया है। अभी तक सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। शेख हसीना भारत में कितने दिन रहेंगी और उनके आगे की योजना क्या है? इसके बारे में भी कोई जानकारी भारत सरकार की तरफ से नहीं दी गई है। फिलहाल शेख हसीना जी भारत में ही है और वह दिल्ली में रह रही उनकी बेटी साइमा वाजिद से मुलाकात कर सकती हैं।

1 thought on “शेख हसीना फिर से लौट रही बांग्लादेश? गाजियाबाद के हिडन एयरबेस से शेख हसीना के विमान ने भरी उड़ान”

Leave a Comment