बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना से मिले NSA अजीत डोभाल, भारत करेगा मदद

Bangladesh latest update: बांग्लादेश में तख्तापलट के कारण शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया है। उन्होंने पीएम के पद से भी इस्तीफा दे दिया है और वह फिलहाल अभी भारत में है। शेख हसीना जी को भारत में हिडन एयरबेस पर रखा गया है। और अभी-अभी खबर आ रही है कि NSA अजीत डोभाल ने उनसे मुलाकात की है। अभी तक विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना अब लंदन जा सकती है।

बांग्लादेशी सेना अब चलाएगी देश

बांग्लादेशी सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया है कि वह अंतरिम सरकार बनाएंगे। पूरे बांग्लादेश में सुरक्षाकर्मी और सेना को तैनात कर दिया गया है और कर्फ्यू लागू किया गया है। लेकिन फिर भी लाखों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर इकट्ठा हो रहे हैं और लूटपाट तोड़फोड़ मचा रहे हैं। 20 लाख से भी ज्यादा लोगों ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका को घेर लिया है। प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर भी तोड़फोड़ मचाई है और साथ ही लूटपाट की है। दिल्ली में भी बांग्लादेश हाई कमिशन की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। अभी भारत सरकार कोई भी बयान जारी करने से बच रही है।

एयर इंडिया की तरफ से बांग्लादेश जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है। और भारत से बांग्लादेश जाने वाली रेल को भी बंद कर दिया गया है। हालातो को देखते हुए भारत सरकार ने भारत को बांग्लादेश से जोड़ने वाले सभी पॉइंट्स को बंद कर दिया गया है और बीएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

2 thoughts on “बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना से मिले NSA अजीत डोभाल, भारत करेगा मदद”

Leave a Comment